Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में बीडीओ और नोडल पदाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण के तैयारियों का लिया जायजा

सीवान में हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में मंगलवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा वरीय उपसमाहर्ता सह हसनपुरा की नोडल पदाधिकारी वृषभान कुमारी चंद्रा की उपस्थिति में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लिया गया.

इस दौरान अधिकारियो द्वारा रेफ्रिजरेशन रूम, वैक्सीनेशन रूम, ऑब्जर्वेशन रूम, वेटिंग रूम आदि का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में वैक्सीनेशन में लगे कर्मियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि 16 जनवरी से 21 जनवरी 2021 तक चलने वाले टीकाकरण में सर्वप्रथम आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलिटेटर, सेविका, सहायिका, समेकित बाल विकास कार्यालय के कर्मियों, सीएचसी कर्मियों समेत कुल 553 फ्रंट लाईन वर्कर को कोविड 19 का टीका लगाया जायेगा. इसके लिये सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन समेत सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है.

मौके पर एमओआईसी डॉ अभय कुमार, हेल्थ मैनेजर पुष्पा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शम्भू कुमार, पीओ मनरेगा आफताब आलम, बीसीएम सुनीता कुमारी, लेडी सुपरवाइजर फिरदौस फातमा, माधुरी कुमारी, यूनिसेफ के रामाकांत प्रसाद, प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक किरण कुमारी, केयर इंडिया के मनीष कुमार समेत सभी फ्रंटलाइन वर्कर मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.