Abhi Bharat

सीवान के बसंतपुर में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की एक बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के समरदह गाँव की है. बरामद गांजा का वजन 20 किलो है जिसकी लाखों रूपये कीमत आंकी जा रही है.

बताया जाता है कि बसंतपुर थाना पुलिस को समरदह गाँव में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा के लाये जाने की सुचना मिली थी. जिसके बाद बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने अपने दल बल के साथ समरदह गाँव में छापेमारी किया. करीब दो घंटे तक चली पुलिस की इस छापेमारी में एक खेत के समीप झाड़ियों में छिपा कर राखी गयी गांजा की बड़ी खेप बरामद हुयी. वजन के बाद बरामद गांजा 20 किलो पाया गया. जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है.

वहीं मामले में पुलिस ने खेत के मालिक इन्द्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक इन्द्रदेव सिंह ने ही गांजा की खेप को तस्करी कर मंगाया था. जिसे बिहार, झारखण्ड, बंगाल और यूपी के इलाको में सप्लाई किया जाना था. बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि उनके इलाके में किसी भी प्रकार के नशे का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा. जो करेगें वे सलाखों के पीछे जायेगें.

You might also like

Comments are closed.