सीवान : अग्निपथ के विरोध में आर्मी अभ्यर्थियों ने ट्रेन के इंजन में लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव

सीवान में गुरुवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आर्मी अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया और उत्पात मचाया.

प्रदर्शनकारी आर्मी अभ्यर्थियों ने सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया. वहीं सिसवन ढाला के समीप सड़क पर आगजनी करते हुए घंटों यातायात को बाधित कर डाला.

वहीं शाम होते-होते प्रदर्शनकारियों ने अपने उत्पात को और चरम पर पहुंचाते हुए सीवान रेलवे जंक्शन में जाकर एक ट्रेन की इंजन में आग लगा दिया. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने उन्हें खदेड़ना शुरू किया तो उन पर पथराव और रोड़ेबाजी शुरू कर दिया.

रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. हालांकि इस दरम्यान पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां चटकाई और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.