सीतामढ़ी : ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो मासूमों की मौत

सीतामढ़ी से बड़ी खबर है, जहां चरौत थाना क्षेत्र के चोरौत-साहरघाट पथ पर मुसहरी के पास प्रियदर्शी गैस एजेंसी के समीप ट्रक-मोटरसाइकिल के टक्कर मे दो मासूमो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है.
चोरौत उत्तरी पंचायत के मुसिढ़ा गांव के मोहम्मद उमर साह के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अहमद साह एवं मोहम्मद कैस के 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मौज्जीम के रुप मे शिनाख्त हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक बच्चे मोटरसाइकिल पर सवार होकर पास के गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लाने जा रहा था, उसी दौरान वापसी के क्रम मे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए हादसा इतना भयानक था कि दोनों नबालिकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं इस भयावह एक्सिडेंट से ग्रामीण उग्र हो कर नारेबाज़ी करने लगे. साथ ही मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम करने का भी प्रयास किया पर स्थानीय पुलिस, बुद्धिजीवी एवम पंचायत प्रतिनिधियों के समझाने पर लोग पीछे हट गए.
वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष रामविनय पासवान दल-बल के साथ एवं बीडीओ रेणू कुमारी सिन्हा घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिये. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.