Abhi Bharat

सीतामढ़ी : 31 जनवरी को रीगा में जाप द्वारा होगा किसान-मजदूर रोजगार सभा का आयोजन

सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल को चालू कराने एवं किसान विरोधी काले कृषि कानून को रद्द करने हेतु आगामी 31 जनवरी को रीगा चीनी मिल के मैदान में जन अधिकार पार्टी द्वारा किसान-मजदूर रोजगार सभा का आयोजन होगा.

किसान-मजदूर रोजगार सभा की तैयारी को लेकर जिला जन अधिकार पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि रीगा चीनी मिल से सीतामढ़ी जिला के आसपास के जिला के भी साथ हजार से ऊपर परिवार का भरण पोषण चलता है. हमारी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इस मुद्दा को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे. राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि किसानों के विरोध में केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने हेतु पार्टी विगत पांच जनवरी से किसान मजदूर रोजगार यात्रा के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों में सभा आयोजित कर किसान जागरण अभियान चला रही है.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह यादव एवं दिलीप तिलहर ने कहा कि रीगा चीनी मिल बंद होने से लाखों किसान मजदूर अपने ईखों को औने पौने दाम में बेचने को मजबूर है. वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशाम उल हक ने कहा कि हमारी पार्टी एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी 31 जनवरी को रीगा से इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे.

मौके पर प्रदेश सचिव अवध किशोर यादव, रवि शंकर प्रसाद यादव, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष माया शंकर यादव, रजनीश यादव मोहम्मद अनवर उल हक राजेश सिंह कुशवाहा सरिता देवी, सोनिया जी, हरि किशोर सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद जफर आलम, मोहम्मद शेरे आलम, कामेश्वर सिंह कुशवाहा शहीद दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.