Abhi Bharat

सहरसा : जिलाधिकारी ने पोलियो की दवा पिलाकर की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

सहरसा में रविवार को “दो बूंद हर बार, जीत रहे बरकरार” के उद्घोष के साथ जिले में पल्स पोलियो अभियान आरंभ किया गया. पांच दिवसीय इस पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल परिसर में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा नवजात शिशु को दो बूंद दवा पिलाकर किया गया. यह अभियान 27 जून से आरंभ होकर 1 जुलाई तक चलेगा.

इस अवसर पर जिलापदाधिकारी ने कहा कि पोलियो भारत से खत्म हुआ है, दुनियां से नहीं. इसलिए जरूरी है कि जब तक दुनियां से पोलिया खत्म नहीं हो जाता अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में पिलायी जाती रहे. जिले में शून्य से पाँच साल का कोई बच्चा पल्स पोलियो की दवा पिलाने से छूट न जाये इसका पूरा ख्याल रखा जाए.

मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ किशोर कुमार मधु, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसपी विश्वास, डीपीएम विनय रंजन, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, यूनिसेफ एसएमसी बंटेश नारायण व मजरूहल हसन, डब्लूएचएओ के एसएमओ डॉ मयंक शेरसिया एवं जिला प्रतिरक्षण कार्यालय कर्मी दिनेश कुमार दिनकर तथा लैब टेक्नीशियन सत्यम कुमार, कुरियर राकेश कुमार व दीपक कुमार मौजूद रहें. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.