नवादा : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

नवादा में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना कौवाकोल थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की है. मृतक की पहचान गांव के ही सुधीर कुमार के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि दें कि सुधीर खेत में काम करने गया था. काम कर घर लौटने के क्रम में विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप गिरे तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. फिलवक्त, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. उधर, परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.