Abhi Bharat

नवादा : स्कूटी से शराब की डिलेवरी देने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस हवाले

नवादा जिले के रोह थाना के सम्हारीगढ़ पंचायत के ग्राम जलालपुर के आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में स्कूटी से महुआ शराब की डिलिवरी देने आये एक युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

शराब कारोबारी विकास कुमार जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर का निवासी बताया जाता है. उसके पास से ग्रामीणों ने स्कूटी पर लदी लगभग 25 लीटर महुआ शराब बरामद किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और फिर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.

ग्रामीणों की माने तो ये शराब कारोबारी विकास गांव मे प्रतिदिन शराब पहुंचाता था. जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित चल रहे थे. सोमवार को वह शराब लेकर जैसे ही पहुंचा ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों ने नवादा के एसपी और डीएम से जिले के गांव गांव में फैले महुआ शराब निर्माणकारियों और कारोबारियों से मुक्त कराने की मांग की है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.