Abhi Bharat

नवादा : रिश्वत नहीं दी तो पुलिस वेरिफिकेशन में गलत बता दिया आवेदक का पता

नवादा में पुलिसिया ज्यादती का एक मामला समन्स आया है, जहां पासपोर्ट वेरिफिकेशन में रिश्वत नहीं मिलने पर पुलिस ने आवेदक के पते को गलत बता दिया. जिसके कारण आवेदक दर-दर भटकने को मजबुर हो गया है. मामला बुंदेलखंड थाना का है.

बताया जाता है कि नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर मुहल्ला निवासी मो अनवर हुसैन के पुत्र मो सोहैल आलम ने 26 नवम्बर को पटना ऑफिस में जाकर अपना पासपोर्ट रिन्युअल का आवेदन जमा किया. दो दिन बाद बुंदेलखंड थाना से एसआई झा का उसके मोबाइल पर कॉल आया कि आपका पासपोर्ट वेरीफिकेशन आया है आप थाना में आइए. जिसके बाद मो सुहैल आलम थाना पहुंचा तो उससे दो हजार रुपये की मांग की गई. आवेदक एसपी के पास गया. लेकिन एसपी से उसकी मुलाकात नहीं हुई. फिर पीड़ित ने विदेशी शाखा जा कर संपर्क किया. विदेशी शाखा जाने पर पता यह चला कि थाना प्रभारी द्वारा लिख दिया गया है कि आवेदक अपने दिए हुए पते का स्थाई निवासी नहीं है.

इसके बाद पीड़ित आवेदक मो सुहैल आलम ने नवादा एसपी को लिखित आवेदन देकर बुंदेलखंड थाना प्रभारी और मुंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है और न्याय की मांग की है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.