नालंदा : पुलिस एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, मुश्ताक अहमद बने अध्यक्ष

नालंदा में बुधवार को बिहार पुलिस एसोससिएशन का चुनाव संपन्न हो गया. देर रात चुनाव परिणाम की घोषण हुई. दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने विरोधी विजय कुमार झा को 66 वोटों से मात देकर अध्यक्ष पद का ताज अपने नाम किया. इसी तरह ओमप्रकाश यादव ने विरोधी संजीच कुमार राय को 84 मतों से मात से उपाध्यक्ष बने. जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए धर्मेश कुमार ने विजेन्द्र मुखिया को 36 मतों से हराया.

वहीं संयुक्त मंत्री के पद पर विजय कुमार सिंह निर्वाचित हुए. इन्होंने रमेश कुमार को 12 मतों से शिकस्त दी. अजय कुमार सिंह ने शिवपूजन सिंह को 30 वोटों से मात दे मंत्री पद पर कब्जा जमाया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष को 176 व उनके विरोधी को 110 मत मिले.
नवनियुक्त अध्यक्ष ने बताया कि संघ को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी. पूर्व अध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव ने बताया कि उनके रिटायर्ड होने के बाद पद खाली हो गया था. उनके अनुरोध पर महासंघ ने चुनाव कराकर नए पदाधिकारियों को निर्वाचित किया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.