Abhi Bharat

नवादा : बिना मास्क पहने चला रहे थे दुकान, देना पड़ा जुर्माना

नवादा में बुधवार को नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां कई दुकानदारों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला गया. साथ ही मास्क भी दिया गया.

बता दें कि दुकान में जो भी बिना मास्क के था चाहे दुकानदार हो या ग्राहक सबसे 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया और साथ ही साथ उन्हें जुर्माना की रसीद दी गयी. वहीं बाजार में जैसे ही मास्क जांच अभियान शुरू हुआ यह बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे नगर में फैल गई और अधिकांश दुकानदार, ग्राहक व आमलोग मास्क पहन लिए. 

बता दें कि नवादा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिले भर के व्यापारियों एवं दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों में कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है. एसडीओ ने सभी दुकानदारों को मास्क लगाने का निर्देश दिया है. इन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं व्यवसायियों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.