Abhi Bharat

नवादा : बजरंग दल के नगर संयोजक के भाई पर कातिलाना हमला, विहिप व बजरंग दल ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

नवादा में बजरंग दल के नगर संयोजक चंदन भगत के भाई श्रवण भगत पर हुए जानलेवा हमले की घटना को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने काफी गंभीरता से लिया है. मंगलवार को इस घटना को लेकर विहिप और बजरंग दल की सयुंक्त बैठक की गई जिसमें प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

बता दें कि शहर के गोला रोड हाट पर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में विहिप और बजरंग दल की संयुक्त बैठक हुई जिसमें श्रवण भगत पर हुए कातिलाना हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कैलाश विश्वकर्मा ने पुलिस पर जानबूझकर प्राथमिकी को कमजोड़ करने का आरोप लगाया गया. उन्होंने कहा कि 307 की प्राथमिकी को 308 में तब्दील कर दिया गया, पुलिस और प्रशासन द्वारा अपराधियों को बचाने की साजिश की जा रही है जिसे विहिप और बजरंग दल कतई बर्दाश्त नही करेंगे. उन्होंने कहा कि घटना में कई सफेदपोश नेताओं की संलिप्तता है जिन्हें प्रशासन द्वारा बचाने की कोशिश की जा रही है.

बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र प्रताप जीतू, बजरंग दल जिला संयोजक विनय भाई ठाकरे, विहिप के नगर अध्यक्ष सुबोध लाल, बजरंग दल संयोजक चंदन भगत, नगर सह संयोजक दीपू कुमार, गौतम साहू, वीरेंद्र तिवारी, राजा बजरंगी, गौतम कुमार, आशीष बाबा, रितेश कुमार व सत्या बजरंगी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

गौरतलब है कि सोमवार की शाम नवादा-गया रोड स्थित साईं मंदिर के समीप श्रवण भगत पर बाइक से ठोकर लग जाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने जानलेवा करते हुए उनके साथ जमकर मारपीट की थी, जिसमे वे काफी जख्मी हुए थे. उनका सिर भी फट गया था. जिसके बाद बजरंग दल ने उन्हें थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने और उसकी एक कॉपी बजरंग दल कार्यालय में जमा करने की सलाह दी थी. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.