नवादा : चाइल्डलाइन द्वारा शुरु हुई दोस्ती सप्ताह, जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर कर की अभियान की शुरुआत
नवादा में बुधवार को चाइल्डलाइन द्वारा जिले में दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई.
इस दौरान उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी रीता सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की. जिला अंतर्गत अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा में बच्चों के बीच जाकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. बच्चों एवं बच्चियों के बीच खेल प्रतियोगिता रखा गया जिसमें दौड़ प्रतियोगिता, बैडमिंटन एवं कई अन्य प्रकार के गेम खेलाया गया. तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.
प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिण्डपरवाॅ, पकरीबरावां में भी चाइल्ड लाइन की ओर से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, स्टोरी राइटिंग एवं रंगोली का प्रोग्राम किया गया.चाइल्डलाइन के कार्यों एवं उसके उद्देश्यों के बारे में बच्चों को बताते हुए जागरूक किया गया. उपस्थित सभी बच्चों को चाइल्डलाइन के समन्वयक राजकुमार के द्वारा भरोसा दिया गया कि आप कभी भी मुसीबत में हों तो चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल करें. चाइल्ड लाइन टीम हर संभव मदद करेगी.
चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन ने आम जनता से आह्वान किया कि बच्चों संबंधित कहीं भी किसी तरह की दिक्कत हो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें. नौनिहालों से जुड़ी शिकायत को लोग हेल्पलाइन नंबर 1098 पर करें. मासूम बच्चों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है.कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो, किसी बच्चे की बाल विवाह कराई जा रही हो, कोई बच्चा बीमार या अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर हो या बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है.
इस मौके पर चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राजकुमार, परामर्शी आर्यन मोहन, टीम सदस्य वर्षा रानी, मोनी कुमारी, राजा कुमार, गोपाल कुमार एवं नेहा कुमारी मौजूद रहें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.