नवादा : धान के पुंज में लगी आग, तीस हजार की संपत्ति जलकर राख

नवादा से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को धान के पुंज में आग लगने से करीब 30 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना गोविंदपुर के बकसौति पंचायत के लाखपत बिगहा गांव की है.

बता दें कि नवादा के गोविंदपुर के बकसौति पंचायत के लाखपत बिगहा गांव गांव में एक धान की पुंज में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस दौरान पीड़ित किसान अर्जुन यादव ने बताया कि लाखपत बिगहा गांव स्थित खलिहान में रहे हमारे एक धान का पुंज जिसमें तकरीबन 30 हजार बिचाली का लगा हुआ था जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन कार्यालय को इस अगलगी की सूचना दी गई. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए पहुंची थी लेकिन तब तक आग की लपटें इतनी तेज थी कि पुंज को अपनी चपेट में ले लिया और पुंज पूरी तरह से जलकर राख हो गई. इस घटना में करीब 30 हजार रुपए से ऊपर की क्षति हुई है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.