नवादा : बैंक कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में फैली सनसनी

नवादा से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को अकबरपुर थाना इलाके के पंचरुखी मध्यबिहार ग्रामीण बैंक के कैशियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
कैशियर के सुसाइड करने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंद दरवाजे को तोड़ा तो देखा कि शव पंखे से लटक रहा था. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान झारखंड के रांची के डोरंडा मोहल्ले का निवासी सुमित चंदन के रुप में की गई है.
बताया जाता है कि बैंक कर्मी सुमित अकबरपुर बाजार के पाती मोहल्ले में पिरोटा गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह के मकान में एक कमरा लेकर किराये पर रहते थे. वहीं मृतक कैशियर के परिजनों को भी सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.