Abhi Bharat

नवादा : एएसपी ने सड़क पर घुम-घुमकर दुकानदारों से की अतिक्रमण हटाने और मास्क का प्रयोग करने की अपील

नवादा में बुधवार को एएसपी अभियान कुमार आलोक ने शहर के विभिन्न इलाक़ों में पैदल घुम-घुमकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से शहर के सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया.

बता दें कि एएसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपने दुकान के आगे अतिक्रमण न करे और न करने दे. अपनी दुकान की सीमा में रहे, अगर किसी दुकान के आगे किसी के द्वारा अतिक्रमण करते पाया गया या अपनी दुकान के आगे किसी भी प्रकार की छोटी बड़ी वाहन का अवैध ठहराव रहेंगा तो पुलिस प्रशासन सख़्ती करेगी और वहीं पुलिस प्रशासन की बातें नही मानने पर दुकान के संचालकों पर सख्त करवाई होगी. जिसके जिम्मेदार दुकान के संचालक ख़ुद होंगे.

वहीं एएसपी अभियान कुमार आलोक ने सभी दुकानदारो से अपील किया हैं कि सोशल डिस्टेंसिग एवं मास्क के प्रयोग में लापरवाही खतरनाक हों सकती है. इसलिए सोसल डिसटेंसिंग का ख़्याल रख कर ही लोग अपनी अपनी व्यापार करे और ख़ुद मास्क, गमछा या रुमाल से अपनी नाक-मुंह को ढंक कर रखे और लोगों को इसके प्रति जगरूक भी करे. उन्होंने कहा कि लोग शहर को अतिक्रमण मुक्त मुहिम में अपना सहयोग दें और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए और एक ज़िम्मेदार नागरिक बने. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.