Abhi Bharat

नालंदा : पर्यवेक्षिका का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

नालंदा जिले के बिंद प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

बताया जाता है कि हर आंगनबाड़ी से 3-3 हजार रुपये रजिस्टर मेंटेन के नाम पर लिया जाता है. हालांकि इसमें कहीं ना कहीं सीडीपीओ की संलिप्ता सामने आ रही है. इस बाबत पूर्व में भी मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम और अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को आवेदन दिया जा चुका है. जनहित को देखते हुए ही इस गंभीर मामले को आला अधिकारियों को भी बताया गया है.

वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि इस वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी हुई है, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अगर मामला सही पाया गया तो पर्यवेक्षिका को पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.