Abhi Bharat

बेगूसराय : सरपंच पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने से नाराज सरपंच संघ ने एसपी से मिल दिया ज्ञापन

बेगूसराय जिले के धनकौल पंचायत के सरपंच के घर पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला कर सरपंच पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने से आक्रोशित जिले के तमाम सरपंचों ने सोमवार से ग्राम कचहरी का काम ठप कर दिया है.

सोमवार की शाम एसपी से मिलने आए सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले के तमाम सरपंच आंदोलन करेंगे. संघ के जिलाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि दो सितम्बर की रात बेखौफ अपराधियों ने तेघड़ा प्रखंड के धनकौल पंचायत स्थित सरपंच मीना देवी के बनहारा स्थित घर पर चढ़कर रात में ताबड़तोड़ गोलीबारी किया, जिसमें सरपंच के एक पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुत्र अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है. बेखौफ अपराधियों ने सरपंच पति सुबोध राय के साथ भी मारपीट किया. लेकिन, घटना के तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

घटना के दूसरे दिन सरपंच के परिजनों से मिलने पहुंचे एसपी ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आज सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग किया है. इस पर एसपी 24 घंटे का समय लिया गया है, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तो आंदोलन करेंगे. आज से हम लोगों ने ग्राम कचहरी का कामकाज ठप कर दिया है तथा कार्रवाई होने तक कामकाज ठप रहेगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.