Abhi Bharat

नालंदा : 18 करोड़ 77 लाख की लागत से बनने वाले प्रखंड व अंचल कार्यालय का मंत्री ने रखी आधारशिला

बिहारशरीफ प्रखण्ड कार्यालय परिसर में 18 करोड़ 77 लाख की लागत से बनने वाले बिहारशरीफ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मंत्री श्रवण कुमार ने आधारशीला रखी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश इस भवन का निर्माण का कार्य एक साल के अंदर कर लिया जाएगा.

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 18 करोड़ 77 लाख की लागत से बिहार शरीफ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण के साथ कर्मचारी व अधिकारियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण होना है. इसके साथ दो कमरों वाला निरीक्षण भवन भी बनाया जाएगा. राज्य भर में 101 आईटी भवन एवं 80 प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मचारी और अधिकारी के लिए आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सरकार जोर शोर से काम कर रही है ताकि अधिकारी के साथ प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय आने वाले लोगो को भी सहूलियत मिल सके और एक ही छत के नीचे सारा काम निपटाया जा सके.

इस मौके पर सासंद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना देवी, प्रमुख सुलेखा देवी, उप प्रमुख इंदुवाला बीडीओ अंजन दत्ता, सीओ धर्मेंद्र पंडित, सामाजिक सुरक्षा की गायत्री कुमारी, नीरज कौशल, मोहम्मद अरशद, राजेंद्र प्रसाद, धनंजय देव, संजय कुशवाहा, अविनाश मुखिया, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार व रंजीत कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.