Abhi Bharat

नालंदा : नौवीं की परीक्षा में उड़ी सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां, बिना मास्क के जमीन पर परीक्षा देते दिखे छात्र

नालंदा में शुक्रवार को सिलाव प्रखण्ड के श्रीगांधी उच्च विद्यालय बोर्ड द्वारा आहूत नौंवी की परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. परीक्षा में न तो सोशल डिस्टेंसिंग पालन किया जा रहा था न ही किसी ने मास्क लगाया था. ये ही नहीं सभी छात्र छात्राए बेंच की जगह जमीन पर एक साथ परीक्षा देते दिखे.

इस संबंध में प्राचार्या रेणु सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होनें कहा कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान यहां के सभी बेंच और टेबल को दूसरे विद्यालय में भेजा गया था. मगर अब तक यहां पहुंचाया नहीं गया है. जिस कारण बच्चे जमीन पर बैठ कर परीक्षा देने को मजबूर है.

बता दें कि इस विद्यालय में कुल 707 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं प्राचार्या द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा का भी दावा भी किया गया. बहरहाल, तस्वीरों में देखने से ही पता चल जाता है कि इस विद्यालय में किस प्रकार कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही होगी. अब तो देखना यह है कि नियमों की अनदेखी करने वाले ऐसे शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.