Abhi Bharat

नालंदा : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी, गोली लगने से एक युवक जख्मी

नालंदा में भागनबीघा ओपी क्षेत्र मोरा तालाब के नवादापर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और गोलीबारी हुई, जिससे एक युवक को गोली लग गई. गोली उसके बाएं हाथ में लगी है. आनन फानन में घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल युवक का इलाज जारी है.

घटना के बारे में जख्मी के परिजन राहुल कुमार ने बताया कि स्थानीय मुखिया के द्वारा विवादित गली में मिट्टी भराई का काम चल रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्ष के लोगों बीच कहासुनी हुई फिर विवाद बढ़ा और एक पक्ष के सुजीत कुमार, सूरज कुमार, ओमप्रकाश व सुबोध समेत डेढ़ दर्जन की संख्या में लोगों ने निजी ज़मीन पर मिट्टी गिराने के आरोप दूसरे पक्ष पर गोली चला दिया. जिससे एक युवक सुजीत कुमार पिता कलेंद्र यादव के बाएं हाथ में गोली लग गई. इस दौरान करीब 40 राउंड गोलियां और जमकर रोड़ेबाजी चली.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. मौके से दो खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलवक्त, इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.