नालंदा : लॉकडाउन में आधी शटर खोल कपड़ा बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार, दुकान सील
नालंदा में सोमवार को लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए मार्केट के भीतर दुकान खोल कर ग्राहकों को कपड़ा बेचते दुकानदार को गिरफ्तार किया है. वहीं गाइडलाइन के उलंघन करने के आरोप में एएसडीओ मुकुल पंकज मणि के निर्देश पर दुकान को सील कर दिया गया.
इस मौके पर एएसडीएम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आलमगंज मोहल्ले में धूम कलेक्शन नामक रेडीमेड कपड़े की दुकान के दुकानदार मार्केट के अंदर दुकान खोल कर लोगों को कपड़ा बेच रहे हैं. इसी सूचना पर सत्यापन के बाद यह कार्रवाई की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी.
बता दें कि इसके पूर्व रविवार को एक मैरेज हॉल समेत चार दुकान को सील किया गया था. पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे निर्धारित समय से पूर्व ही अपने-अपने शटर बंद कर फरार हो गए हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.