Abhi Bharat

नालंदा : वेतन कटौती के विरोध में सफाई कर्मियों ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

नालंदा में रविवार को वेतन कटौती के विरोध में बिहारशरीफ नगर निगम के सफाई कर्मियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

नगर निगम सफाई कर्मी के अध्यक्ष विक्की कुमार ने कहा कि नगर निगम सफाई कर्मियों से 29 दिनों का काम लेकर उन्हें सिर्फ 27 दिन का ही वेतन दे रही है. सफाई कर्मियों का नगर निगम द्वारा आर्थिक शोषण किया जा रहा है. अभी तक ना ही उन्हें किसी प्रकार के महामारी से लड़ने के लिए किट मुहैया कराया गया है और ना ही उनका इंश्योरेंस करवाया गया है.

अध्यक्ष ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मी नित दिन संक्रमित इलाकों में जाकर सैनिटाइजेशन और अन्य सफाई संबंधित कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद भी ना ही उन्हें समय पर मानदेय दिया जाता है और ना ही उनके सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है. जान हथेली पर रख सफाई कर्मी कोरोना संक्रमण में अपना काम कर रहे हैं. सफाई कर्मियों ने मांगे नहीं माने जाने पर सांकेतिक हड़ताल की भी धमकी दी है. इस मौके पर दर्जनों सफाई कर्मी नगर निगम परिसर में एकत्रित होकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी किया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.