Abhi Bharat

नालंदा : बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, थानाध्यक्ष जख्मी-वाहन क्षतिग्रस्त 

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को बदमाशाों ने गिरियक पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत चार पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया. घटना राजपुर गांव के समीप हुई. बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकी. सभी जख्मी को इलाज के लिए विम्स ले जाा गया. धंधेबाजों के ट्रैक्टर से कुचलकर एक बुजुर्ग महिला भी जख्मी हुई है.

बताया जाता है कि पुलिस बालू घाट पर छापेमारी करने गई थी, जहां से धंधेबाज ट्रैक्टर लेकर भागने लगे, पुलिस उन्हें खदेड़ रही थी. उसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आकर महिला जख्मी हो गई. इसके बाद धंधेबाजों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें थानेदार समेत चार कर्मी जख्मी हो गए. बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकी. सभी जख्मी को विम्स लाया गया.

वहीं जख्मी महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला शौच के लिए जा रही थी. उसी दौरान घटना हुई. एक बच्चे के भी जख्मी होने की चर्चा है. घटना की सूचना के बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार दलबल के साथ पहुंच गए. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना में थानेदार समेत कुछ अन्य कर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.