Abhi Bharat

कैमूर : लाखों की शराब जब्त, पटना नगर निगम का बोर्ड लगा कर हो रही थी शराब की तस्करी

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां दुर्गावती पुलिस एवं एंटी लिकर टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मोहनिया चेक पोस्ट पर लगभग 30 लाख का शराब जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, डीसीएम ट्रक से 3969 लीटर महंगी शराब जबकि एक इनोवा कार से 118 लीटर महंगी विदेशी शराब जप्त किया गया है. दोनों की कीमत लगभग 30 लाख बताई जा रही है.

वही उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आज सुबह मोहनिया चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान यूपी के तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रोक कर जांच किया गया तो उसमें 3969 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है. इस संबंध में ड्राइवर से पूछा गया तो ड्राइवर ने बताया कि यूपी की तरफ से होकर गुवाहाटी के लिए ट्रक जा रहा था जहां पुलिस ने ट्रक और शराब को जप्त करते हुए ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में आगे जांच कर कार्रवाई की जा रही है. जबकि उसी दौरान एक इनोवा कार में नगर निगम पटना का बोर्ड लगा कर अवैध तरीके से शराब को लेकर पटना जा रहा ड्राइवर को मोहनिया चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा कार और शराब जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया.

बता दें कि यह शराब दिल्ली से पटना के लिए ले जाया जा रहा था. जब पटना नगर निगम बोर्ड के बारे में पूछा गया तो उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अभी हम इस मामले में छानबीन कर रहे हैं, जबकि आगे जानकारी देते हुए कहा कि आज पकड़े गए शराब मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ कर आगे मामले की जांच कर कार्रवाई भी की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.