Abhi Bharat

नालंदा : नवादा के अपहृत युवक को पुलिस ने किया बरामद, तीन अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार

नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बिहार थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किये गए नवादा के एक युवक को न सिर्फ सकुशल बरामद कर लिया बल्कि तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि नवादा जिले के वारसलीगंज थाना इलाके के पैंगरी गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद के पुत्र और पटना सचिवालय में अनुबंध पर कार्यरत विकास कुमार को मोबाइल की आवश्यकता थी. इसके लिए उसने अपने गांव के दोस्त से संपर्क किया. जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे बिहारशरीफ में एक युवक के पास मोबाइल होने की बात का कही और उसे बिहारशरीफ भेज दिया. बिहारशरीफ आने के बाद युवक जब पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप पहुंचा तो पूर्व से स्कार्पियो पर घात लगाए चार बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया और मानपुर थाना इलाके के भठबिगहा गांव के समीप लेकर चले गए.

इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों से दो लाख रुपए की मांग भी की. जिसके बाद युवक के परिजनो गूगल पे की मदद से तत्काल अपहरणकर्ताओं के अकाउंट पर 20 हजार रुपये भेज भी दिया और बाकी रुपये का इंतजाम करने की बात कही. लेकिन अपहरणकर्ता जल्द रुपए की मांग कर रहे थे और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने लगे. तब विकास के भाई ने नगर थाना पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और भट्टबिगहा गांव के बगीचे से युवक को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ताओं को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए अपहरणकर्त्ता रहुई थाना इलाके के निजाय गांव निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र चंद्रमणि कुमार, लहेरी थाना क्षेत्र के आलमगंज निवासी स्वर्गीय बच्चू यादव का पुत्र रोहित कुमार और नूरसराय थाना इलाके के अतरामचक निवासी मुकेश कुमार का पुत्र गोलू कुमार हैं. नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चुकी अपहरण लहेरी थाना क्षेत्र में किया गया था इसलिए मामला लहेरी थाने में दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताता कि रात्रि में ग्रामीणों की मदद से अपहरणकर्त्ताओं को पकड़ा गया. पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण भी खदेड़ कर इन युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. सभी आरोपी लॉकडाउन में रुपए कमाने के चक्कर में इस अपहरण की घटना को अंजाम दिए थे. पुलिस इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.