Abhi Bharat

गोपालगंज : जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय और कुख्यात सतीश पांडेय गिरफ्तार

गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां राजद नेता जेपी चौधरी के ऊपर गोलीबारी और उनके माता-पिता एवं भाई की हत्या मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी सतीश पांडेय और उसके बेटे मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. सतीश पांडेय गोपालगंज के कुचायकोट विस के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई हैं जबकि उनका भतीजा मुकेश पांडेय गोपालगंज जिला परिषद का अध्यक्ष है.

गौरतलब है कि रविवार की शाम गोपालगंज के हथवा थाना क्षेत्र के रूपन चक गांव में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे राजद नेता जेपी चौधरी और उनके परिवार वालों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें जेपी चौधरी की मां संकेशिया देवी (65 वर्ष) और पिता महेश चौधरी (70वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सोमवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनके भाई शांतनु चौधरी की मौत हो गई. वहीं जेपी चौधरी पीएमसीएच में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

पुलिस को दिए बयान में जेपी चौधरी ने स्पष्ट रूप से बताया था कि उनके ऊपर हमला और उनके माता-पिता एवं भाई की हत्या के लिए सतीश पांडेय और मुकेश पांडेय जिम्मेवार हैं, दोनों ने ही उनके घर पर आकर गोलीबारी की थी. इस घटना को लेकर बिहार सरकार को विपक्ष की तरफ से काफी फजीहत झेलनी पड़ रही थी. जिसके बाद आज सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के बड़े भाई सतीश पांडेय और भतीजा मुकेश पांडेय को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.