Abhi Bharat

नालंदा : मछली मारने से मना करने पर खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या

नालंदा में पिछले एक सप्ताह से हत्याओं का सिलसिला जारी है. बेखौफ बदमाश रात के अंधेरे में तो दूर दिन के उजाले में भी हत्या और लूट जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने से कतरा नहीं रहे हैं. मगर, पुलिस अब तक किसी भी कांड का अब तक खुलासा नहीं कर सकी है. ताजा मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धोबिया टोला मुहल्ले से आ रही है. जहां मंगलवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने मछली मारने से मना करने पर खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जाता है कि मृतक रामचंद्र प्रसाद यादव का 40 वर्षीय पुत्र मदन यादव है. मृतक पैर से दिव्यांग था, इस कारण घर के पास ही खटाल खोल रखा था. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि रात में कुछ बदमाश घर पास पइन में मछली मार रहे थे. जिसपर मदन की पत्नी ने देखने के लिए कहा. घर से आवाज लगाते हुए जैसे ही वह दरवाजा खोला तभी बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गयी.

वहीं एकंगरसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से एक लोडेड कट्टा और धारदार हथियार बरामद किया गया है. पुलिस ने शक के आधार पर तीन युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजन मछली मारने और पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारने की बात बता रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.