Abhi Bharat

नालंदा : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे नीमाकोल, सोनू कुमार से मिल 50 हज़ार रुपए के अलावा ताउम्र मदद का दिया भरोसा

नालंदा के सोनू कुमार से मिलने जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव बुधवार को हरनौत के निमाकोल पहुंचे. इस दौरान वे सोनू के घर वालों से मिले, उसके स्कूल के हालात को जाना. साथ ही सोनू जहां पर बच्चों को शिक्षा देता है, वहां के लोगों से भी मिले. इस दौरान पप्पू यादव ने सोनू को 50 हजार का आर्थिक मदद के अलावे ताउम्र मदद का भरोसा दिया.

वहीं पप्पू यादव पक्ष और विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये लोग पॉलिटिकल इवेंट बना रहें हैं. सरकार गरीब बच्चों के लिए फ़्री शिक्षा की व्यवस्था करें. बच्चे और बच्चियों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए बेटियों के लिए गांव स्तर पर कस्तूरबा विद्यालय और प्रखंड स्तर पर एक नवोदय विधालय खुलवाएं. क्वालिटी और क्वांटिटी टीचर की व्यवस्था करें, जिससे स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण मिल सकें. ताकि सोनू जैसा बच्चा भी आगे बढ़ कर अपना नाम रौशन कर सकता है.

पप्पू यादव ने कहा कि सरकार असल मुद्दे से भटका गयी है. मिडिया ट्रायल हुआ तो सोनू सबको दिखायी दे रहा है. ऐसे कई बच्चे हैं जिनको मदद नहीं मिलने पर उनकी प्रतिभा दब जाती है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.