Abhi Bharat

नालंदा : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आईएमए द्वारा चिकित्सकों और फ्रंटलाइन वर्करों के बीच स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नालंदा में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के आईएमए भवन के सभागार में आईएमए द्वारा चिकित्सकों और और फ्रंटलाइन वर्करों के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर और बीएमआई की जांच कर उचित सलाह दी गयी.

इस मौके पर करीब 60 लोगों की जांच कर उचित सलाह दी गई. वहीं आर्मी के जिला सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि हमारे चिकित्सक मरीजों की सेवा करते करते अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. जिसके कारण कभी-कभी हुए गंभीर रोग से ग्रसित हो जाते हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही कोरोना काल में लोगों के बीच कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्करों का भी जांच किया गया.

मौके पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, डॉ बालमुकुंद प्रसाद, डॉ कुमार अमरदीप नारायण, डॉ ममता कौशांबी, डॉ विपिन कुमार, डॉ लक्ष्मण कुमार, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार के अलावे कई चिकित्सकों ने शिविर के संचालन में अहम योगदान दिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.