Abhi Bharat

नालंदा : आईएमए ने धरना प्रदर्शन कर मनाया राष्ट्रीय विरोध दिवस

नालंदा में शुक्रवार को आईएमए केन्द्रीय इकाई के आह्वान पर आईएमए बिहारशरीफ के द्वारा स्थानीय आईएमए भवन में चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं तथा बाबा रामदेव के आधुनिक चिकित्सा विज्ञान विरोधी बयानों के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन कर राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया.

इसके अलावे आज सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक सभी सभी सरकारी व निजी चिकित्सीय संस्थानों में कोविड-19 एवं आकस्मिक सेवा को छोड़कर ओपीडी सेवा स्थगित रही. अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एक पत्र सौंपा जाएगा एवं बाबा रामदेव के खिलाफ स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

आईएमए बिहार शरीफ अध्यक्ष डॉ जवाहर लाल ने बताया कि डॉक्टरों पर हो रही हिंसा बहुत ही दुखद है. इससे डॉक्टरों के बीच भय का माहौल व्याप्त है. इसे रोकने के लिए सरकार जितनी जल्दी हो कार्रवाई करे एवं चिकित्सा सुरक्षा कानून लागू करे जिससे कि चिकित्सकों के बीच भय का माहौल दूर किया जा सके. सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि बाबा रामदेव के दुर्भाग्यपूर्ण बयानों से संपूर्ण आधुनिक चिकित्सा जगत में रोष व्याप्त है महामारी के इस दौर में कोविड-19 के इलाज में लगे चिकित्सकों का मनोबल टूटता है अतः सरकार से अनुरोध है कि कि इस पर उचित कार्रवाई की जाए. इस मौके आईएमए के कई चिकित्सक मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.