Abhi Bharat

नालंदा : युवक-युवती को फेसबुक पर दोस्ती करनी पड़ी महंगी, गांववालों ने पकड़ जबरन करा दी दोनो की शादी

नालंदा में एक प्रेमी युगल को फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब तस्वीर को गांव वालों ने देख लिया और दोनो को पकड़ जबरन उनकी शादी करा दी. घटना राजगीर थाना इलाके में गुरुवार को घटी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि राजगीर रजक टोला निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र अशोक कुमार और गुलज़ारबाग निवासी नगीना चौधरी की पुत्री गुंजा कुमारी के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनो ने अपनी एकसाथ खिंची गयी फ़ोटो को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जिसे देखने के बाद गुलजारबाग के ग्रामीण भड़क उठे और दोनो को पकड़ स्थानीय गढ़ मंदिर में ले जाकर जबरन उनकी शादी करा दी.

हालांकि इस दौरान लड़का और लड़की दोनो के परिवार वाले भी वहां मौजूद रहे. वहीं लड़के ने इस तरह शादी करने पर ऐतराज भी जताया लेकिन ग्रामीण नही माने और मंदिर में ही दोनो की जबरदस्ती जयमाल और सिंदूरदान कराकर शादी करवा दी. शादी के बाद लड़के वाले दुल्हन को लेकर घर चले गए. गौर करने वाली बात यह रही कि समाज के रहनुमा बन जबरन शादी कराने वाले लोगों ने न तो मास्क लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. वहीं इस पूरी घटना से स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी बेखबर और अनजान बने रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.