Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में पैक्स चुनाव को लेकर तिथि घोषित, छः अध्यक्ष समेत कुल 72 पदों के लिए छः अगस्त को होगा मतदान

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के छः पैक्सों में चुनाव की अधिसूचना जारी होते सरगर्मियां बढ़ गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार, आगामी छः अगस्त को हसनपुरा प्रखंड के छः पैक्सों यथा अरण्डा, हसनपुरा, रजनपुरा, शेखपुरा, पकड़ी व तेलकथू में छः अध्यक्ष तथा 66 कार्यकारणी सदस्य समेत कुल 72 पदों के लिये चुनाव होने है.

इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के कार्यक्रमो की तिथियो की घोषणा हो चुकी है. नाम-नामांकन 18 व 20 जुलाई, 21 व 22 जुलाई को उम्मीदवारों के नाम-नामांकन पत्र की संवीक्षा, 24 जुलाई को नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे. वहीं छः अगस्त को साढ़े छः बजे पूर्वाह्न से लेकर साढ़े चार बजे अपराह्न तक मतदान और उसके बाद मतो की गिनती होगी. चुनाव के लिये अरण्डा के 1143 वोटरों के लिये तीन, हसनपुरा के 1779 वोटरों के लिये चार, रजनपुरा के 1956 वोटरों के लिये पांच, शेखपुरा के 1391 वोटरों के लिये चार, पकड़ी के 2633 वोटरों के लिये छः तथा तेलकथू पैक्स के 1295 मतदाताओ के लिये चार समेत कुल 26 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

वहीं बीसीओ शम्भू कुमार ने बताया कि छः पैक्सों के लिये 66 कार्यकारणी और छः अध्यक्षो समेत सभी 72 पदों के लिये कुल 10 हजार 197 मतदाता 26 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.