Abhi Bharat

नालंदा : किसान सलाहकारों ने हड़ताल के 26वें दिन आदेश की प्रतियां जलाकर किया प्रदर्शन

नालंदा में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिले के किसान सलाहकार 6 जून से बेमियादी हड़ताल पर हैं. लेकिन, अबतक उनकी मांगों की पूर्ति नहीं हुई है. वहीं किसान सलाहकारों ने हड़ताल के 26 वें दिन आदेश की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि तीन दिन पहले डीएओ द्वारा सलाहकारों से स्पष्टीकरण पूछा गया था. कहा गया कि पत्र प्राप्ति के साथ ही कार्य पर लौट आएं, अन्यथा चयन मुक्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी, जारी इस आदेश से सलाहकार संघ और भड़ गया है. नाराजगी प्रकट करते हुए शनिवार को जिला कृषि कार्यालय के पास सदस्यों ने आदेश की प्रतियां जलायीं.
इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी और कहा गया कि पहले मांगें पूरी हो, उसके बाद ही काम पर लौटेंगे, इसबार आर-पार की लड़ाई है. हर कीमत पर अपना हक लेकर रहेंगे.

जिला किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष बृजेश नारायण और सचिव राकेश कुमार ने कहा कि सरकार किसान सलाहकारों को जनवेसक के पद पर समायोजन करे. उसके अनुरूप वेतन दे. संघ के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2010 से महज 13 हजार के मानदेय पर काम लिया जा रहा है, जबतक मांगें पूरी नहीं हो जाती है, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर अविनाश कुमार, सुनील कुमार, विक्की कुमार, पिन्नु कुमार, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.