Abhi Bharat

नालंदा : चुनाव प्रचार के दौरान दिल दे बैठे नेता जी, प्रेमिका संग भागे तो लोगों ने करा दी शादी

प्यार अंधा होता है, ये कब किससे हो जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही मामला नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरबिगहा में घटा है. जहां पंचायत चुनाव के दौरान एक नेता जी अपना दिल एक युवती को दे बैठे.

दरअसल, पंचायत चुनाव के दौरान युवक रविकांत रविदास सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव प्रचार के दौरान गांव की एक युवती काजल से आंखे चार हो गयी. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों में बातचीत होने के बाद चोरी छिपे मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. घंटो मोबाइल पर दोनों के बीच बातचीत होती थी. इस बात का पता जब युवती के परिजनो को लगा तो मिलने और बातचीत पर पाबंदी लगा दिया. बावजूद दोनों मौका पाकर मिलेते और बातचीत किया करते थे.

पाबंदी बढ़ने पर दोनों साथ जीने मरने का इरादा कर घर से भाग गए. इस बात का पता जब युवती के परिजन को लगा तो खोजबीन करते हुए पटना में एकसाथ दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद परिजन युवती को घर ले जाने का प्रयास किया पर दोनों गांव नहीं जाने की जिद्द करने लगे. काफी मान मनोब्बल के बाद गांव जाने को तैयार हुए. इधर गांव वाले भी तैयार थे गांव पहुंचते ही मंदिर में दोनों की शादी करा दी. जिसके बाद दोनों सदा के लिए एक हो गए. हालांकि नेता जी चुनाव तो नहीं जीत पाए पर अपना प्यार पाने में सफल रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.