नालंदा : कंगना राणावत के खिलाफ बिहारशरीफ कोर्ट में परिवाद दायर

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिहार शरीफ व्यापार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत, ट्विटर निदेशक मनीष महेश्वरी और मेसर्स महिमा कॉल के विरुद्ध परिवार दर्ज कराया है.
सोनू कुशवाहा ने दर्ज परिवाद में अभिनेत्री कंगना राणावत के ऊपर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के चुनावी सभा की तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर जारी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ट्विटर निदेशक और ट्विटर कंपनी पर भी परिवाद दर्ज किया गया है.
रालोसपा जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने बिहार विधानसभा के चुनावी सभा के दौरान ली गई तस्वीर पर उन्होंने हमारे नेता के तस्वीर के ऊपर आजाद कश्मीर लिखकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिससे पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया. इसी को लेकर यह परिवाद दर्ज कराया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.