Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री पहुंचे राजगीर, घोड़ाकटोरा डैम को दिया नया नाम, गंगा जी राजगृह के नाम से जाना जाएगा जलाशय

नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को हेलीकॉप्टर के जरिए गिरियक के घोड़ा कटोरा पहुंचे, जहां उन्होंने वाटर रिजर्वायर का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए, साथ ही उन्होंने घोड़ा कटोरा जलाशय को एक नया नाम दिया है. अब घोड़ा कटोरा स्थित वाटर रिजर्वायर, गंगा जी राजगृह के नाम से जाना जाएगा.

वाटर रिजर्वायर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नवादा स्थित मोतनाजे में बने वाटर प्यूरीफायर सेक्शन का जायजा लेने चले गए. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जी का पानी नवादा, नालंदा, गया एवं बोधगया में लोगों के घर घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घोड़ा कटोरा जलाशय का नाम गंगा जी राजगृह रखा गया है, इसी प्रकार गया में गंगा जी गया नाम जलाशय का रखा गया है.

पहले फेज में वार्ड नं 1 से 13 तक ट्रायल के तौर पर गंगा जल लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं, आने वाले समय में इसे राजगीर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे नवादा एवं नालंदा जिले के पुलिस प्रशासन टीम इस मौके पर मुस्तैद दिखी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.