नालंदा : 9 माह बाद जिला प्रशासन और पुलिस को याद आई जहरीली शराब कांड, पहड़तल्ली इलाके में चलाया गया कॉम्बिंग ऑपरेशन
नालंदा में जनवरी माह में बिहारशरीफ के सोहसराय थाना इलाके के पहड़तल्ली और छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब से हुए 11 लोगों की मौत के करीब 9 माह बाद जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक रूप से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग, डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी और उत्पाद अधीक्षक द्वारा किया गया.
बता दें कि भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ पहड़तल्ली इलाके के एक एक घरों की सघन तलाशी ली गयी. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले त्योहारों और जहरीली शराब जैसी कांडों की यहां पुनरावृति ना हो इसके लिए समय-समय पर इन इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और स्थानीय लोगों से इलाके के बारे में जानकारी हासिल की जाती है और शक होने पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है.
हालांकि छापेमारी के दौरान कहीं से भी शराब की बरामदगी नहीं हुई. मगर, करीब 2 घंटे तक अधिकारी पसीना बहाते रहे. इस मौके पर सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सत्यम आनंद के अलावे भारी संख्या में उत्पाद और पुलिस के जवान शामिल थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.