Abhi Bharat

मोतिहारी : गैंगवार में कुख्यात अपराधी राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां आपसी गैंगवार में एक कुख्यात अपराधी की हत्या हो गई है. जिस अपराधी की हत्या हुई है वो पुलिस गिरफ्त से फरार था, जिसे पुलिस की पहले से ही तलाश थी पर जब वो मिला तो जीवित नहीं बल्कि मृत.

बता दें कि आपसी गैंगवार में जेल से फरार लूट कांड के अभियुक्त राजकुमार की उसके साथियों ने हत्या कर शव सड़क किनारे फेक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगो के सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. बताया जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन चकिया रोड में योगौलिया गांव के बीरधरिया बांध के पास सड़क के किनारे सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसके बाद मृतका की पहचान उसके बहनोई ने की. उसने बताया की मृतक मेरा साला है जो मुजफ्फरपुर के भेखन पूर के 30 वर्षीय राजकुमार राय है. मृतक चकिया थाना क्षेत्र में बैंक लूट कांड से लेकर कई अन्य लूट कांड में फरार चल रहा था, जिसे चकिया पुलिस ने दो माह पहले गिरफ्तार किया था. लेकिन इस बीच इलाज कराने के दौरान सदर अस्पताल से हथकड़ी के साथ 17 अगस्त को वह फरार हो गया. तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.

इस बीच सड़क किनारे हत्या कर फेंके गए राजकुमार के शव की तलाशी पुलिस द्वारा ली गई तो उसके पैकेट से दो कारतूस बरामद हुआ, जबकि उसके शव के पास से चार खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है. राजकुमार के शव के पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि उसे छः गोली लगी हैं. दो गोली बाह में, तीन गोली छाती में और एक गोली सिर में लगी हैं. पोस्टमार्टम के बाद उसका बहनोई शव को लेकर कर गांव चला गया. वहीं मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र में जो शव बरामद हुआ है, वह लूट कांड का फरार अभियुक्त राजकुमार राय का है. जिसको केवल मोतिहारी नहीं बल्कि कोलकाता पुलिस भी कई आपराधिक मामले में तलाश कर रही थी, इस बीच गैंगवार में राजकुमार की हत्या उसके साथियों के द्वारा ही कर दी गई है. इस मामले में छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. (मधुरेश सिंह की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.