Abhi Bharat

मोतिहारी : शहर की नारकीय स्थिति को लेकर चंपारण नागरिक मंच ने बजायी ताली-थाली

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी की स्थिति भरे बरसात के इस मौसम में बद से बदतर हो गयी है. पूरा शहर भारी जलजमाव एवं कीचड़ के कारण नरक में तब्दील हो गया है. शहरवासियों की इस ज्वलंत समस्या को लेकर चम्पारण नागरिक मंच के तत्वावधान में गुरुवार को ताली-थाली आंदोलन का आयोजन किया गया.

आंदोलन के दौरान चंपारण नागरिक मंच के सदस्य नगर निगम परिक्षेत्र में जलजमाव, नाली के अतिक्रमण और बेतरतीब तरीके से बगैर पानी का स्तर जांचे नाले के निर्माण का विरोध कर रहे थे. आंदोलन के दौरान मंच के सभी सदस्यों ने ताली-थाली एवं शंख बजाकर आक्रोश प्रकट किया. मंच के सदस्य “सोया प्रशासन भर गयी नाली, चलो बजाओ ताली-थाली एवं ताली-शंख बजाएंगे नगर प्रशासन को जगाएंगे” आदि नारे लगाते हुए गांधी चौक से नगर निगम कार्यालय पहुंचे. निगम कार्यालय पहुंचकर मंच की ओर से नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.

दीर्घकालिक योजना बनाकर हो समस्याओं का निदान : संजय कुमार लोहिया

चंपारण नागरिक मंच के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संजय कुमार लोहिया, रजनी ठाकुर, भोलानाथ प्रसाद, दिवाकर कुमार, आलोक चंद्र एवं अमिता निधि ने संयुक्त रुप से किया. इस मौके पर मंच के संस्थापक सदस्य संजय कुमार लोहिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के हॉस्पीटल रोड, चांदमारी चौक, जमला रोड, मठिया रोड, अगरवा, रघुनाथपुर एवं बंजरिया आदि जगहों पर नारकीय स्थिति बनी हुई है.

मंच ने निगम प्रशासन से तात्काल इन समस्याओं के समाधान कि मांग की है. मंच ने दीर्घकालिक योजना बना कर नाला उड़ाही, अतिक्रमण हटाने, अधुरे नाला का निर्माण, नाला का लेबल सही करने आदि की दिशा में कार्य करने की मांग भी की है. आज के आंदोलन में दिवाकर कुमार, रजनी ठाकुर, अमिता निधि, दिनेश कुमार, संजय कुमार तिवारी, आलोक चंद्र, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, रुमित रौशन, त्रिलोकी नाथ चौधरी, सीताराम प्रसाद, राघव शरण, शशि भूषण पटेल, मितुल कुमार एवं किशोर कुमार सिंह सहित मंच के अन्य सदस्य शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.