Abhi Bharat

मोतिहारी : पूर्व मंत्री रघुनाथ गुप्ता का हुआ निधन, यूपी के नोएडा स्थित आवास पर ली अंतिम सांस

मोतिहारी || बिहार की राजनीति के लिए एक दुखद खबर यूपी के नोएडा से मिली है. जहां मोतिहारी के मूल निवासी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधान पार्षद् रघुनाथ गुप्ता का उनके नोएडा स्थित आवास पर 79 वर्ष के उम्र में सोमवार की देर रात निधन हो गया.

बताया जाता है कि रघुनाथ गुप्ता लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. फिलहाल वे यूपी के नोएडा स्थित सेक्टर-51 में अपने परिवारवालों के साथ रहते थे. पूर्व मंत्री के सुपुत्र अभिषेक गुप्ता ने बताया कि सोमवार की देर रात नोएडा स्थित आवास पर उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर मोतिहारी लाया जा रहा है, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के निकट सहयोगी थे रघुनाथ गुप्ता

पूर्व मंत्री रघुनाथ गुप्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के निकट सहयोगी भी थे. सन् 1974 के छात्र आंदोलन में रघुनाथ गुप्ता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था.वे बिहार विधान परिषद् के सदस्य और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे. आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी भी बनाया था. हालांकि वे चुनाव हार गए थे.

पूर्व मंत्री के निधन पर चंपारण में शोक की लहर

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रघुनाथ गुप्ता के निधन पर जिले के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. नेताओं ने कहा कि उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हो गया है. शोक व्यक्त करने वालों में विधान पार्षद महेश्वर सिंह, कल्याणपुर के विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह, केसरिया के पूर्व विधायक राजेश कुमार रौशन उर्फ बब्लूदेव, पूर्व विधायक सह वरीय राजद नेता डॉ राजेश कुमार, हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार, जिला परिषद् की अध्यक्ष ममता राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, कांग्रेस नेता ई रामानंद सिंह पटेल एवं जिप सदस्य पंकज द्विवेदी सहित अन्य नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.