Abhi Bharat

मोतिहारी : रास्ते के विवाद में चलाई गोली, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

मोतिहारी || जिला मुख्यालय मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आई है. शहर के अगरवा मोहल्ला में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें दूसरे पक्ष के पति-पत्नी को गोली लग गई और वे जख्मी हो गए. गंभीर हालत में पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल महिला सरिता देवी के सीने में गोली लगी है जबकि उसके पति मधुरंजन वर्मा के हाथ में गोली लगी है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

गोलीबारी की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग के आरोपी के घर छापेमारी कर एक दोनाली बंदूक और 48 जिंदा कारतूस के अलावा सिक्सर का 21 गोली भी बरामद कर लिया. पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जख्मी मधु रंजन वर्मा ने बताया कि उनके पड़ोसी विजय शंकर गुप्ता उर्फ मुन्ना से कल रास्ते को लेकर बकझक हुई थी. हालांकि उसके बाद सब कुछ ठीक हो गया. वह पांच फुट रास्ता देने को तैयार भी हो गए. ज़ख्मी के मुताबिक हम अपने जमीन का बाउंड्री कराने के लिए आज ग्रील लगवा रहे थे. जिसे पड़ोसी विजय शंकर गुप्ता रोकने लगे. तो हमने उनके बाउंड्री का चार ईंट गिरा दिया. जिसके बाद मुन्ना अपने छत पर गए और बंदूक ले कर आ गए. मुझे अंदाजा नहीं था कि वह गोली चला देगा, लेकिन उसने गोली चला दी.

हथियार और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार : एसडीपीओ

इस संदर्भ में पुछे जाने पर सदर एसडीपीओ शिखर चौधरी ने बताया कि मामले में नामजद अभियुक्त के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक हथियार और कुछ कारतूस बरामद किया गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.