Abhi Bharat

मोतिहारी : पिपराकोठी में 60 हजार लीटर स्प्रीट जब्त, दो टैंकर, एक कार और एक किलो चरस सहित कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || मोतिहारी में पुलिस को भारी कामयाबी मिली है. जिले में पुलिस विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. मद्य निषेध इकाई बिहार पटना और जिला पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रीट बरामद किया है.

पिपराकोठी में बरामद टैंकर एवं कार

बता दें कि एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ 2 जितेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. स्प्रीट की बरामदगी एवं एक कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ जितेश पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिपराकोठी थाना क्षेत्र के वाटगंज स्थित फौजी लाईन होटल पर छापेमारी कर 60 हजार लीटर स्प्रीट बरामद किया गया. इसके अलावा एक किलोग्राम चरस, दो टैंकर,एक टोयटा कार एवं एक मोबाइल सेट भी बरामद किया गया.

एसडीपीओ के मुताबिक पुलिस टीम ने मौके से राजेश सिंह नामक एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.वह मुजफ्फरपुर जिले के मोतिपुर का रहने वाला बताया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में गिरफ्तार शराब माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बहुचर्चित शराब कारोबारी हैं गिरफ्तार राजेश

एसडीपीओ जितेश पांडेय ने बताया कि स्प्रीट एवं चरस बरामदगी के मामले में गिरफ्तार शराब माफिया राजेश सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास है. उसके विरुद्ध मोतिपुर थाने में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत तीन-तीन मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा पिपराकोठी के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर खालिद अख्तर, दारोगा राजेन्द्र सिंह, दारोगा नंदलाल पासवान, पीएसआई धर्मवीर चौधरी, पीएसआई राजवीर, पीएसआई स्मिता राजश्री एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पिपराकोठी पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में शराब कारोबारियों का एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त हुआ है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply