Abhi Bharat

सीवान : मोंगिनिज केक शॉप में लगी आग, एसी में बिजली के शॉट सर्किट के कारण हुआ हादसा

सीवान || शनिवार की शाम शहर के जेपी चौक स्थित अपूर्वा बेकर्स की मोंगिनिज केक शॉप में आग लग गई, जिसके बाद दुकान में मौजूद ग्राहकों और दुकान के कर्मियों के बीच अफरा तफरी मच गई. हालांकि दुकान मालिक की तत्परता से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया और आगलगी की एक बड़ी घटना होने से से बाल बाल बच गई.

बताया जाता है कि आग दुकान के स्टोर रूम में लगी थी. स्टोर रूम से धुंआ निकलता देख दुकान कर्मी जब स्टोर रूम के अंदर गए तो वहां देखा कि पूरा कमरा धुंए से भरा था. वहीं बगल में अपूर्वा स्वीट्स दुकान पर बैठे दुकान मालिक उपेंद्र तिवारी तुरंत स्टोर रूम में पहुंचे और वहां लगे अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल करते हुए आग पर कार्बन डाइऑक्साइड का छिड़काव करने लगे, जिस कारण थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया.

वहीं दुकान मालिक उपेंद्र तिवारी ने बताया कि स्टोर रूम में लगे एसी के तार में शॉट सर्किट से आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि सेफ्टी की दृष्टि से दुकान में हर जगह अग्निशामक यंत्र के सिलेंडर लगाए गए हैं, जिसकी सहायता से आग पर जल्द हीं काबू पा लिया गया और हादसा टल गया. उन्होंने बताया आगलगी में किसी भी प्रकार की कोई भरी क्षति या नुकसान नहीं हुआ है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply