Abhi Bharat

गोपालगंज : कटेया प्रखंड में आग ने मचाया कोहराम, कई गावों में आग से भारी तबाही

गोपालगंज || कटेया प्रखंड के खुरहूरिया गांव के समीप से निकली आग ने देखते देखते आधा दर्जन गांव को अपने चपेट में ले लिया. कई गांवो में अफरा तफरी का माहौल बना रहा.तेज पछुया हवा के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा था. अचानक लगी आग में दो गांव के लगभग 100 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में कई पशु की मरने की बात बताई जा रही है.

बताया जाता है कि कटेया प्रखंड के ओझवलिया गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक आवासीय झोपडी जल कर राख हो गयी. इस घटना में ओझावलिया गांव के इसहाक मिया, इसरायल मिया,bइब्राहिम मिया, सुलेमान मिया, सुभान मिया, रहमतुल्लाह मिया, मोहब्बत मिया, सोहबत मिया और मंसूर मिया की सहित दो दर्जन से अधिक आवासीय झोपडी जल गई. जिसमें सुलेमान मिया एवं मोहब्बत मिया के घर शादी तय थी. शादी के लिए खरीदा गया सारा समान जल कर राख हो गया, जबकि धरहरा मेला हरिजन बस्ती गांव में आग लगी की घटना में सिकंदर ततवा, सोहन ततवा, मुनिरका वासफोड़, अनवर वासफोड़, गुड्डू वासफोड़, वीरेंद्र गौड़, अवतार बैठा, मनोज राम, व्यास राम सहित पांच दर्जन से अधिक लोगों की घर जलकर राख हो गयी, इस घटना में सूअर, बकरी, मुर्गा की भी जलने की बात बताई जा रही है.

इसके अलावे अमही टोला, डुमरिया, सिधवनिया, रैपुरा, सहित आधा दर्जन गांव जलने से बाल बाल बच गये. उक्त गांवो के लोग आग की बढ़ती लपट को देख गांव के चारो बगल पम्पसेट स्टार्ट कर चारो बगल पानी चालू कर दिये जिससे आग पर काबू पाया गया. वहीं इस संबंध में कटेया अंचल पदाधिकारी सुजाता राज ने बताया कि आग लगी में ओझवलिया और धरहरा मेला दोनों गांवों के लगभग 100 घर जलने की बात बताई जा रही है. तत्काल पॉलिथीन एवं चूड़ा एवं का व्यवस्था कराया जा रहा है, जले हुए सभी घरों का आकलन कर सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply