कटिहार : आरपीएफ के कॉन्स्टेबल ने शराब के नशे में सड़क पर मचाया हंगामा, पदाधिकारियों पर लगाया वेतनमान को रोकने का आरोप
कटिहार में आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर जमकर हंगामा किया और अपने उच्च पदाधिकारियों पर वेतनमान को रोकने का आरोप लगाया.
बता दें कि कटिहार के जेपी चौक से लेकर स्टेशन परिसर में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा मचाते आरपीएफ रेल पुलीस के जवान सुनील कुमार राम का कहना था कि उसे दो साल से वेतन नही मिला है. उसने बताया कि वह दो साल पूर्व किशनगंज रेल थाना में पदस्थापित था, जहां उच्च अधिकारियों द्वारा उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी. जिस कारण वह अपने परिवार समेत भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है.
शराबी पुलिस जवान ने बताया कि वह रेलवे के बड़े अधिकारियों के बॉडीगार्ड भी रह चुका है, इसीलिए उन्हें शराब पीने का कोई डर नही है. गौरतलब है कि शराबी पुलिस का लोकनायक जेपी चौक और स्टेशन परिसर में घंटों हंगामा चलता रहा, जहां वह राहगीरों के साथ-साथ मुसाफिरों को भी परेशान करता दिखा. सवाल यह है कि बिहार में शराब बंदी कानून है और वहीं पुलिस जवान ही शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.