Abhi Bharat

कैमूर : 11 लाख 57 हजार की लागत से बने पीसीसी सड़क का जिप सदस्य ने किया उद्घाटन

कैमूर में गुरुवार को भभुआ प्रखंड के मोकरी गांव में 11 लाख 57 हजार रुपया की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ऊर्फ लल्लु पटेल ने शिलापट्ट लगाकर योजना का उद्घाटन किया.

वहीं जिला पार्षद विकास सिंह ने बताया कि आज बिहार राज्य षष्ठम वित्त राज्य आयोग से (11,57,000) ग्यारह लाख संतावन हजार रुपये की राशि से मोकरी गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराई गयी है. इससे ग्रामीणों मे ख़ुशी है. इससे पहले पक्की सड़क नहीं रहने से बरसात के दिने मे ग्रमीणों का बहुत बुरा हाल था. उन्होंने बताया की मोकरी पुरे एक गांव का पंचायत है जो नली गली मे काफ़ी पिछड़ा है. एक गांव का पंचायत होने के बावजूद भी यह गांव बहुत से सुविधा से वंचित है.

जिला परिषद ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस गांव को एक अलग ही पहचान देना चाहता हूं और इस गांव को मॉडल गांव बनाना चाहता हूं. यहीं नहीं इस गांव के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं. इस मोकरी गांव को स्वच्छ सुंदर बनाया जायेगा,वहीं गांव में पीसीसी सड़क बनने से ग्रामीणों के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.