Abhi Bharat

कैमूर : भूसे में मिल गया था यूरिया, खाने से तीन मवेशियों की मौत

कैमूर में यूरिया खाने से तीन मवेशियों की जान चली गई, वहीं एक मवेशी का हालत गम्भीर है.

बताया जाता है कि पशु पालक ने भूसे के ढेर के पास यूरिया और खाद रखा था. यूरिया की बोरी फट गई थी और वह भूसे में मिल गई. भूलवश पशुपालक ने उसी भूसे को मवेशियों को खिला दिया, जिससे उसकी तीन मवेशियों की जान चली गई. वहीं एक मवेशी की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है. मामला चांद थाना के शाहबाजपुर गांव का है.

इस घटना से पशुपालक के घर मातम पसरा हुआ है. बता दें कि किसान यूरिया खाद को खुले में रखते है तो ऑक्सीजन के कारण पिघलने लगता है जिसको लेकर किसान उसे बोरे से ढक देते है या भूसे में रख देते हैं. किसानों को यूरिया खाद मवेशियों और बच्चों से दूर रखना चाहिए क्योंकि यूरिया काफी नुकसानदेय होता है, जिसे खाने से मवेशी या इंसान की भी जान जा सकती है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.