Abhi Bharat

कैमूर : डेढ़ माह से बिजली नहीं रहने के बाद भी बिजली बिल आने से नाराज ग्रामीणों विद्युत कार्यालय में लगाया ताला

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को दादर गांव के ग्रामीणों ने मोहनिया विद्युत कार्यालय पर हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दिया. ग्रामीण गांव में डेढ़ माह से विद्युत आपूर्ति ठप होने के बावजूद बिजली बिल आने से नाराज थे.

बताया जाता है कि मोहनिया प्रखंड के दादर गांव में पिछले डेढ़ महीने से बिजली गुल है और ग्रामीणों के द्वारा किए गए बार-बार गुहार के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. वहीं अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल भी आने लगा, जिससे नाराज हो कर आज दोपहर दर्जनों की संख्या में दादर गांव के ग्रामीण मोहनिया बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे. इस दौरान बिजली विभाग के कर्मी ऑफिस छोड़कर भाग निकले. नाराज ग्रामीणों ने ऑफिस में तालाबंदी कर दिया और नारेबाजी करने लगे.

स्थानीय ग्रामीण राकेश कुमार, रामानन्द कुशवाहा और राम अवध सिंह ने कहा कि हम लोग बिजली विभाग से गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन एक-दो दिन कह कर हमारी बातों को टाल दिया जा रहा है जोकि ऐसे उमस भरी गर्मी में डेढ़ महीने से हम लोग परेशान हैं. हम सभी ग्रामीण भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और उसपर बिना बिजली आपूर्ति के बिल भी आ गया. इसलिए हम लोग चाहते हैं कि जब हमलोग बिजली बिल समय से देते हैं तो हमें लाइट भी समय से चाहिए. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.