Abhi Bharat

कैमूर : बीपीएससी शिक्षक बहाली की परीक्षा देने आया परीक्षार्थी रात को सोने के दौरान स्कूल की छत से गिरकर हुआ घायल

कैमूर में बीपीएससी शिक्षक बहाली की परीक्षा देने आया एक परीक्षार्थी रात को सोने के दौरान स्कूल की छत से गिरकर घायल हो गया, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना भभुआ के यदुपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की है, जहां वह रात में स्कूल की छत पर सोया था. शुक्रवार को उसकी डीएवी यदुपुर परीक्षा सेंटर में परीक्षा थी.

बता दे कि परीक्षार्थी धर्मेंद्र मिश्रा यूपी के गोरखपुर के रहने वाला है जो बिहार बीपीएससी शिक्षक बहाली के परीक्षा देने कैमूर के डीएवी यदुपुर आया था. रात को कहीं व्यवस्था नहीं मिला तो कई छात्र यदुपुर गांव में ही रुक गए और सरकारी स्कूल की छत पर सो गए. रात को सोने के दौरान छत से गिरकर पड़ा हुआ था तभी दूसरे परीक्षार्थी की नींद खुली तो देखा कि स्कूल की सीढ़ी पर गिरकर बेहोश पड़ा हुआ है. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने मदद के लिए गांव में आवाज लगाई तो ग्रामीण पहुंच कर उसे भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराएं.

वहीं पुनीत कुमार नामक एक परीक्षार्थी ने बताया कि हम सभी बीपीएससी की परीक्षा शिक्षक का देने कैमूर आए थे. डीएवी यदुपुर में परीक्षा सेंटर था, इसलिए रात को गांव के प्राथमिक विद्यालय की छत पर सो गए. सोने के दौरान धर्मेंद्र मिश्रा छत से सीढ़ी पर गिरकर बेहोश पड़े थे, जब नींद खुली तो देखा कि धर्मेंद्र सीढ़ी पर गिरा पड़ा है. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. कल बीपीएससी की एक विषय की परीक्षा हुई थी आज भी परीक्षा है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.